ग्रामीणों के प्रयास से बूथ अलग होने की सूचना पर गांव में हर्ष का माहौल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [विनय भूषण] :- प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय आलमपुर डीह पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व से मतदान केन्द्र रहा है। अब, यह लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान केन्द्र बनेगा। यहां के ग्रामीणों के प्रयास से मतदान केन्द्र विखंडन एवं स्थानांतरण करने हेतु कोरम को पूर्ण रुपेण पूरा करने का दावा किया और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर दलसिंहसराय, एईआरओ सह बीडीओ, उप-निर्वाचन पदाधिकारी दलसिंहसराय समेत अन्य को भी जन शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया।
स्थानीय ग्रामीण विमल कुमार, चिंता हरण, गौरव कुमार, अरविंद कुमार, राम कुमार, जयराम सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कंचन कुमारी, पुतुल कुमारी, पुनीता देवी, जगदीश महतो, राम लोचन महतो, मनोज महतो, रामबाबू महतो आदि कहते हैं कि आवेदन के आलोक में आधिकारिक स्तर से पहल हुई। फिर प्राथमिक विद्यालय आलमपुर डीह को नया बूथ बनाया गया।
इनकी मानें तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय महथी टोले आलमपुर में कुल तीन बूथ संचालित थे। जिसमें बूथ संख्या 46 (पूर्वी भाग) के अधीन कुल 5 प्रभागों में आलमपुर कोठी टोला, आलमपुर डीह टोला, आलमपुर तेरकुड़बा टोल, आलमपुर तेरकुड़बा मध्य टोल और तेरकुड़बा दक्षिण टोल शामिल था। उत्क्रमित मध्य विद्यालय महथी टोले आलमपुर से मतदाताओं को 2 किमी से अधिक दूरी होने की बातें बयां करते हुए ग्रामीणों ने आवेदन में इस बात को रेखांकित किया था कि विभूतिपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 46 पर गाइडलाइन के मुताबिक मतदाताओं की संख्या दर्ज है।
ग्रामीणों ने उक्त मतदान केन्द्र को विखंडित कर ‘प्राथमिक विद्यालय आलमपुर डीह’ को नए मतदान केन्द्र बनाने की मांग की थी। उप निर्वाचन पदाधिकारी दलसिंह सराय रवि रंजन ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान यह पाया गया था कि उमवि महथी टोले आलमपुर बूथ पर कई मतदान केन्द्र है और यहां पर जगह भी कम है। इसलिए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन कर वोटरों की सुविधाओं को देखते हुए मतदान केन्द्र विखंडन का कार्य किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय आलमपुर डीह को बूथ संख्या 47 करने का प्रस्ताव भी निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। इधर, इस सूचना के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने इस कार्य के नेतृत्वकर्ता अमरजीत कुमार सिंह उर्फ मंजीत सिंह, बीएलओ अमृता कुमारी, एईआरओ सह बीडीओ विभूतिपुर चंद्रमोहन पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी दलसिंह सराय रवि रंजन, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर दलसिंह सराय सविता कुमारी समेत अन्य की भी सराहना करते हुए बधाई दी है।