समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

BRB कॉलेज के NSS इकाई द्वारा स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित बीआरबी काॅलेज द्वारा गोद लिए गाँव मगरदही वार्ड संख्या-15 में एनएसएस इकाई के द्वारा स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत राज्य प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वछता का महत्व बताया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्वयंसेवक अनिकेत, लक्ष्मी कुमरी, स्मृति, गोविन्द, शिवशंकर, मुस्कान, ऋषु, प्रणव, अंजलि, आरती, सिमरन, शमशाद, सरफ़राज़, अभिषेक ने बच्चों को खाने से पहले हाथ अच्छे से धोना, रोजाना नहाना, साफ कपड़े पहनना, कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालना, घर में पुरानी बाल्टी या पेंट के डब्बे को कूड़ेदान के रूप में प्रयोग करना और दिन में एक बार जब कूड़ा लेने वाला आए तभी बाहर निकलना, इधर उधर गंदगी नहीं फैलाना, अपने घर और आसपास के जगह को साफ और सुन्दर बनाना, प्लास्टिक का कम से कम व्यवहार करना प्लास्टिक का रियूज़ कर नई चीज बनाना इत्यादि के बारे में बताया।

इसी बीच स्वयंसेवकों ने बच्चों से यह भी पूछा कि आपलोग बड़े होकर क्या बनाना चाहते हैं और क्यों। महाविद्यालय के तरफ से छात्रों को कॉपी और कलम भी दिया गया। अंत में स्वयंसेवाकों, स्कुल के छात्रों, शिक्षकों, प्राध्यापक शशि भूषण शशि एवं एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शबनम कुमारी आदि ने शपथ ग्रहण किया और अपने देश को स्वच्छ, सुन्दर और समृद्धि बनाने का संकल्प लिया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150