जितवारपुर गोलीकांड मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी की गिरफ्तारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड संख्या-17 में बीते 8 जून को हुए भूमि विवाद में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि और पंचों के समक्ष सरेआम फायरिंग कर बुजुर्ग सेवानिवृत रेलकर्मी देवनारायण राय की हत्या और मृतक पुत्र सुरेंद्र राय व एक रिश्तेदार छात्र नेता मुलायम सिंह यादव को गोली से जख्मी करने के मामले में नामजद आरोपी सत्येंद्र कुमार की गिरफ्तारी की गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है।