समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन स्कूल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के सभागार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तत्वधान में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग 4 से वर्ग 7वीं तक के बच्चों लिए पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गयी थी जबकि वर्ग 8वीं वर्ग 10वीं तक के छात्र/छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत युनियन बैंक ऑफ इंडिया, समस्तीपुर के मुख्य प्रबन्धक अभिजीत गौरव, निगरानी अधिकारी शशिकांत तिवारी, मार्केटिंग पदाधिकारी अनीश भूइयाँ एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक धर्मांश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन के संयुक्त दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छता ही सेवा’ था। संपूर्ण पेंटिंग कार्यक्रम शिक्षिका काजल एवं शिक्षक आनन्द कुमार प्रभाकर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कुल 40 प्रतिभागियों की सहभागिता में तीन छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। प्रथम पुरस्कार वर्ग 6 की छात्रा रूचि कुमारी, द्वितीय पुरस्कार वर्ग 6 के छात्र पुस्कर राज एवं तृतीय पुरस्कार वर्ग 5 की छात्रा आयुषी को दिया गया।

वर्ग 8वीं से 10वीं तक छात्र-छात्राओं के भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘भ्रष्टाचार एक अभिशाप‘‘, ‘‘स्वच्छता-जागरूकता‘‘ एवं ‘‘महात्मा गाँधी – मेरे आदर्श‘‘ था। कुल चालिस प्रतिभागियों में से तीन छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चुना गया। प्रथम पुरस्कार 9वीं की छात्रा आद्या कश्यप, द्वितीय पुरस्कार 9वीं के छात्र केशव कुमार तथा तृतीय पुरस्कार 8वीं के रौशन कुमार को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, समस्तीपुर के द्वारा शिल्ड एवं मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी विभा, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, रौशन कुमार चैधरी एवं अन्य शिक्षकों ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के पूर्व प्रचार्य डॉ. एसके अहमद ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150