समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार की पंचायतों में 3800 पदों के लिए जल्द होगी भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी

बिहार में नौकरी की बहार है. राज्य के पंचायतों में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी. प्रदेश की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद है. न्याय मित्र के भी 7623 पद हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में 6117 कचहरी सचिव और 5319 न्याय मित्र कार्यरत हैं. कचहरी सचिव के 15006 पद और न्याय मित्र के 2304 पद पर जल्द बहाली आने वाली है. पंचायती राज विभाग की ओर से इस बहाली को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता:

इस बहाली में आरक्षण रोस्टर के अनुसार कचहरी सचिव और न्याय मित्र को एक फिक्स मानदेय मिलेगा. कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम फ्रैक्शन एक योग्यता इंटरमीडिएट पास होना है जबकि न्याय मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रेजुएट होना है. ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली की प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंक और आरक्षण पोस्ट के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी होती है.

IMG 20231027 WA0021

कितना मिलेगा वेतन:

पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने जानकारी दी है कि कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्ती कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान समय में कचहरी सचिव को ₹6000 का मानदेय का भुगतान होता है जबकि न्याय मित्र को ₹7000 प्रति माह मानदेय का भुगतान होता है.

IMG 20241003 WA0063IMG 20230604 105636 460

क्या होता है कामः

ग्राम कचहरी में कचहरी सचिव रजिस्टर को मेंटेन करने के साथ-साथ सरपंच के कार्य में मदद करते हैं. न्याय मित्र कचहरी में सरपंच को न्यायिक मामले में सलाह देते हैं. पंचायत स्तर पर छोटे-मोटे विवाद के निपटारा में इनका बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है. कचहरी सचिव और न्याय मित्र लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

जिले में खाली पदः

बिहार के पूर्वी चंपारण में सबसे ज्यादा कचहरी सचिव का पद खाली है. वहीं मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा न्याय मित्र का पद खाली है. इसके अलावे अन्य जिलों में भी बहाली की जाएगी. जिले में खाली पदों की संख्या इस प्रकार है.

IMG 20240904 WA0139

जिला न्याय मित्र कचहरी सचिव
पूर्वी चंपारण 146 129
पटना 91 66
पश्चिमी चंपारण 63 59
मुजफ्फरपुर 158 62
नालंदा 64 68
पूर्णिया 47 32
मधुबनी 154 67
कटिहार 80 53
गोपालगंज 76 48
जमुई 37 43
गया 87 52
अररिया 80 50
बेगूसराय 65 43
भागलपुर 72 41

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02