बिहार: सर कहते, आई लव यू बोलो तो नहीं मारेंगे; दूसरी-तीसरी क्लास की छात्राओं से छेड़खानी, आरोपी टीचर गिरफ्तार
रोहतास के सरकारी स्कूल में दूसरी और तीसरी क्लास की बच्चियों के साथ अश्लील हरकत हुई है। बच्चियों का कहना है कि सर गलत तरीके से छूते हैं, मारते हैं। एक बच्ची ने बताया कि अंग्रेजी के टीचर किसी वर्ड की मीनिंग गलत होने पर कहते थे कि तुम हमको ‘आई लव यू’ बोलो तो हम तुमको नहीं मारेंगे। वो सीनियर दीदी से किस मांगते थे।
बच्चियों ने जब पेरेंट्स को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंच कर सोमवार को जमकर हंगामा किया। आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं के साथ अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार टीचर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
टीचर इश्तेयाक के खिलाफ अभिभावकों ने थाने में आवेदन दिया गया है। मामला छह बच्चियों से जुड़ा है। अभिभावकों ने बताया कि दशहरे की छुट्टी के बाद बच्चियां स्कूल नहीं जाना चाहती थीं। पूछने पर बताया कि इश्तेयाक सर उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। जब बच्चियों ने प्रधानाध्यापक सुनील सोनी से शिकायत की तो उन्होंने सबको डांट कर भगा दिया।
मामला तिलौथू थाना क्षेत्र के सनौरा मध्य स्कूल का है। परिजनों के हंगामे के बाद आरोपी शिक्षक दूसरे कमरे में छिप गया था। वहीं लोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
बच्चियों को आई लव यू बोलते, गंदे तरीके से छूते- पिता
बच्ची के पिता ने कहा कि मेरी एक बच्ची, तीन क्लास में पढ़ती है और एक 6 क्लास में पढ़ती है। बच्ची ने घर में आकर रहा कि ऐसा-ऐसा हमारे साथ में टीचर करते है। टीचर इश्तेयाक अहमद आई लव यू बोलने के लिए कहते है और गंदे तरीके से टच करते हैं।
हम लोगों ने स्कूल में फिर हल्ला और पूछताछ किया। मुखिया और सरपंच को भी मैंने बुलाया था। हम लोगों ने थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
बीईओ पर भड़के छात्राओं के परिजन
मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी स्कूल में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अरेस्ट कर लिया।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक ने कई बार इस किस्म की हरकत की है। छात्राएं अपने घर में शर्म के कारण नहीं बता रही थी।
हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
सोमवार को टीचर के रवैए पर मामला हद से आगे बढ़ गया। पुलिस ने शिक्षक को पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में लिखित आवेदन मिला है। शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के प्राचार्य सुनील सोनी ने बताया कि इश्तियाक शिक्षक पर लगे आरोप के संबंध में विभाग को भी जानकारी दी गई है।
आरोप गलत है- प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक सुनील सोनी ने कहा कि कल हमारे स्कूल में कुछ लोग पहुंचे। वो कह रहे थे कि हम बच्चों के पेरेंट्स है। उन्होंने टीचर पर कुछ बच्चियों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। हमारे यहां पिछले 5 तारीख को भी पेरेंट्स और टीचर की मीटिंग हुई, लेकिन पहले किसी ने भी इस बात की शिकायत नहीं की है। हमारे यहां 3 महिला शिक्षक और 4 रसोइया है। 7 महिलाओं की टीम यहां पर है। यहां पर कोई शिक्षक ऐसी घटना नहीं कर सकता है।
मामला गंभीर है, पुलिस अपना काम कर रही-एसपी
एसपी रौशन कुमार ने कहा कि सनौरा मध्य स्कूल में शिक्षक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा कर पेरेंट्स ने मारपीट की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची। पुलिस शिक्षक को थाना लेकर आई। बच्ची के परिजन ने थाना में आवेदन दिया है। स्कूल में कुछ बच्चियों का बयान भी रिकॉर्ड किया गया।
आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला नाबालिग बच्चियों से जुड़ा हुआ है और ये पॉक्सो एक्ट के तहत आता है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों का गुड टच-बैड टच के बारे में जानना जरूरी
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की 2020 की रिपोर्ट कहती है कि भारत में बच्चों के साथ यौन शोषण मामलों की दर जो वर्ष 2019 में 34.3% थी, वह 2020 में बढ़कर 44.8% हो गई। यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 50% बच्चे अपने जीवन में कभी-न-कभी शारीरिक या मानसिक हिंसा का सामना करते हैं। ऐसे में बच्चों को गुड टच और बैड टच का अंतर समझाना बहुत जरूरी है। इससे बच्चों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
बहुत कम बच्चे हैं, जिन्हें गुड टच और बैड टच को लेकर जानकारी होती है। इस विषय पर बात करना बहुत जरूरी है ताकि बच्चे ऐसी घटनाओं से बच सकें। आजकल बच्चों के साथ जिस प्रकार सेक्सुअल अपराध बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए माता-पिता और स्कूल, सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।