समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जहरीली शराबकांड से फिर दहला बिहार, सीवान और छपरा में अब तक 8 लोगों की मौत

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। सारण (छपरा) और सीवान जिले में 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोग इसकी वजह जहरीली शराब बता रहे हैं, हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सीवान में 6 को छपरा में अभी तक दो लोगों की मौत की आशंका है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। पिछले कुछ सालों से अवैध शराब का प्रचलन बढ़ा है। छपरा और आसपास के इलाकों में पहले भी दर्जनों लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके हैं।

कथित जहरीली शराबकांड से शुरू हुए मौतों के सिलिसिले के बाद बुधवार को सीवान और सारण दोनों ही जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रभावित इलाकों में जाकर बीमार लोगों की तलाश कर रही है। आशंका है कि वे पूर्व में जहरीली शराबकांड में हुई कार्रवाई के डर से वे छिपे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि वह संदिग्ध मौतों की असली वजह पता लगाने में जुटा है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।

IMG 20231027 WA0021

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये मौतें जहरीली शराब के सेवन से हुई हैं। पीड़ितों की हालत देखकर यही लगता है। बिहार पुलिस की शराबबंदी से जुड़ी यूनिट के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

IMG 20241003 WA0063IMG 20230604 105636 460

सारण के एसएसपी राकेश कुमार बुधधवार को छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और कथित जहरीली शराब कांड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मशरक थाना इलाके के इब्राहिमपुर में तुरंत एक टीम को भेजा गया है, जहां संदिग्ध मौतों की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र शाह, मोहम्मद शमशाद और मुमताज अंसारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति इस्लामुद्दीन अंसारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इब्राहिमपुर के लोगों से अवैध शराब तस्करी की सूचना देने की अपील की है। एएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस कांड में किसी भी मासूम या निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। गांव में एक मेडिकल टीम भेज दी गई है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

एक दिन पहले हुई थी माछ-भात और दारू की पार्टी

कथित शराबकांड में आंखों की रोशनी गंवाने वाले मुमताज के पिता आलम अंसारी ने बताया कि उसके परिवार के तीन लोगों ने मंगलवार शाम को मछली-भात के साथ दारू पार्टी की थी। कुछ घंटों बाद जिन लोगों ने शराब का सेवन किया, वे सभी उलटी करने लगे। उन्हें बेचैनी, सिर दर्द की शिकायत होने लगी एवं आंखों के सामने धुंधलापन छाने लगा।

IMG 20240904 WA0139

उन्होंने बताया कि भतीजे इस्लामुद्दीन अंसारी की कथित जहरीली शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उसे मशरक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। मगर छपरा जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सारण के डीएम अमन समीर ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

सीवान में 6 की मौत

छपरा के पड़ोसी जिले सीवान में भी 6 लोगों की मौत होने की सूचना है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से चार मौतों की पुष्टि ही की गई है। सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि भगवानपुर हाट थाना इलाके के मगहर-कौरिया पंचायत में 15 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सभी को सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, चौथे की पटना पीएमसीएच ले जाते समय मौत हो गई। फिलहाल सीवान सदर अस्पताल में 8 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि, तीन को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02