समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के ICF कोच को बदलकर LHB रैक से चलाने का लिया निर्णय

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के आइसीएफ कोच को बदलकर एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय किया है। आगामी 19 फरवरी से यह रैक एलएचबी रैक के साथ चलेगी। जबकि राउरकेला से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन में यह बदलाव 18 फरवरी से ही हो जायेगा। ट्रेन के कंपोजिशन में किसी तरह का भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें सभी संबंधित स्लीपर, सामान्य श्रेणी व एसी के डब्बे की संख्या यथावत रखे गये हैं।

ट्रेन को एलएचबी रैक मिलने से यात्रियों को सुविधा होगी। फिलहाल इस ट्रेन में दो रैक चलती है। जिसमें कोच की संख्या कुल 17 होती है। बताते चलें कि एलएएचबी यात्री कोच को जर्मनी के लिंक हॉफमैन बुश द्वारा बनाया गया था। इस वजह से यह एलएचएबी कोच या रैक के नाम से पहचाना जाता है। भारतीय रेल के लिए यह कोच कपूरथला, चेन्नई और रायबरेली में बनते है यह कोच स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं। हादसों के समय यह कोच कम क्षतिग्रस्त होते हैं। यात्रियों के लिए भी यह कोच आरामदायक होते हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150