समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

भाकपा माले के ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ पहुंची समस्तीपुर, महासचिव कहा- BJP के कारण नीतीश का दायरा सीमित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- भाकपा माले के ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ मंगलवार को समस्तीपुर पहुंची। इस क्रम में समस्तीपुर कॉलेज के समीप आइसा-आरवाईए के तत्वावधान में छात्र-युवा संवाद का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज, कॉलेज इकाई अध्यक्ष संजीव कुमार ने की तथा संचालन जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया। इसमें महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि बीजेपी के कारण नीतीश कुमार का दायरा सीमित हो गया है। इस कारण से अपसरशाही चरम पर है। वहीं बिहार का विकाश अवरुद्ध हो रहा है। बदलो बिहार न्याय यात्रा से भारी संख्या में छात्र-नौजवान जुड़ रहे हैं।

मौके पर मयंक यादव, सुरेन्द्र सिंह, प्रो. उमेश कुमार, बैद्यनाथ यादव, आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रणजीत राम, मनीषा कुमारी, दरख़्शा जवी, उदय कुमार, रवि रंजन कुमार, अनिल कुमार, अभीषेक कुमार, विवेक कुमार, गौतम सैनी, दीपक यदुवंशी, प्रभात रंजन गुप्त आदि मौजूद थे। समस्तीपुर से निकलने के बाद माले कर बिहार न्याय यात्रा उजियारपुर के मालती गांव पहुंची। जहां आयोजित सभा को माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, विधायक दल के नेता महबूब आलम, पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत आदि ने संबोधित किया। मौके पर उमेश कुमार, महावीर पोद्दार, फूलबाबू सिंह, गंगा प्रसाद पासवान, जफर अंसारी, शमीम मंसूरी, तननजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, मो उस्मान आदि मौजूद थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150