बिहार: अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से मची भगदड़, दो यात्री घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से भगदड़ मच गई। यह घटना सुबह के समय तुर्की और रामदयालू रेलवे स्टेशन के बीच हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एस1 स्लीपर कोच में एक बैग में बम होने की अफवाह फैली। इसके बाद खचाखच भरी ट्रेन से यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस अफरातफरी में एक यात्री और उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया। उनका मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इलाज कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीट के बीच में किसी यात्री ने बैग टांग रखा था। उसमें से दुर्गंध निकलने लगी। आसपास बैठे यात्रियों को उसमें बारूद जैसा विस्फोटक होने की आशंका हुई। तभी यात्रियों ने अचानक बम-बम का शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे कोच में सवार अन्य यात्री भी सहम गए और भागने की कोशिश करने लगे। इससे चलती ट्रेन के अंदर भगदड़ का माहौल हो गया।
मुजफ्फरपुर स्टेशन में रेल पुलिस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन के अंदर किसी तरह का विस्फोट नहीं हुआ। किसी ने विस्फोटक होने की अफवाह फैला दी, जिससे भगदड़ मच गई। दो यात्रियों को मामूली चोट आई है। उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।
बता दें कि दिवाली और छठ पूजा त्योहार के चलते बिहार की ओर चलने वालीं ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन भी बुधवार को यात्रियों से पूरी भरी हुई थी। गनीमत रही कि बम की अफवाह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।