दीपावली को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल अलर्ट मोड पर, उपाधीक्षक डॉ. नागमणि ने तैयारी को लेकर क्या कुछ बताया देखें…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- दीपावली के दौरान पटाखा या आग से लोगों के जलने या झुलसने की आशंका के मद्देनजर समस्तीपुर सदर अस्पताल अलर्ट मोड में है। उपाधीक्षक डॉ. नागमणि ने बताया कि अस्पताल में चौबीस घंटे इलाज की व्यवस्था के लिए डॉक्टर व नर्स के अलावा अन्य स्टाफ की तैनाती कर दी गयी है। तीन शिफ्ट के लिए तीन डॉक्टर को तैनात किया गया हे।
इसके अलावा अलग से चार बेड की भी व्यवस्था करने के साथ जरूरी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल से लौट आये हैं जिससे एम्बुलेंस की समस्या दूर हो गयी है। कहीं से किसी मरीज को लाने या रेफर होने पर भेजने में कोई दिक्कत नहीं होगी।