छठी पूजा की सामग्री से पट गया शहर से लेकर गांव तक का चौक-चौराहा, खरीदारी करने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- लोक आस्था व सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ आज मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। बुधवार को खरना व गुरुवार को संध्या अर्ध्य के बाद शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ महापर्व की समाप्ति होगी। छठ पर्व को लेकर सोमवार से ही शहर समेत जिले के अन्य बाजार छठी पूजा की सामग्री से पट गये हैं।
विभिन्न चौक चौराहों पर अस्थायी दुकानों भी दुकानें खुल गयी है। जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। शहर में स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, गोला रोड, ताजपुर रोड, मारवाड़ी बाजार, बंगाली टोला समेत लगभग सभी चौक चौराहों पर सड़क किनारे पूजा सामग्री की दुकान सज गयी है। जहां नारियल, सूप, केला, सेव, गन्ना की डाली सहित पूजा की सामग्रियां ही बिक रही थी।
ताजपुर रोड में सामान की बिक्री को लेकर बड़े-बड़े अस्थीय स्टॉल लगाये गये है। जहां महापर्व को लेकर एक ही पंडाल के नीचे सारे सामान उपलब्ध कराकर बेचे जा रहे है। इधर महापर्व के बाजार में लोगों की जबदरस्त भीड़ होने के कारण बार-बार जाम की स्थिति बनने लगी है। शहर के काली पीठ से लेकर रामबाबू चौक तक वहीं स्टेशन चौक से लेकर गोल रोड तक एक कतार में दुकाने सजी हुई है। जहां पूजा सामानों की हर आइटम उपलब्ध है।
खरीदारों की भीड़ दो पहिया व चार पहिया वाहनों से खरीदारी करने बाजार निकले। व्रतियों के परिवार के सदस्यों ने इस दौरान पूजा में इस्तेमाल होने वाले समान सुपारी, अरवा चावल, धूप समेत अन्य समानों की खरीदारी करते नजर आए। पूजा में इस्तेमाल होने वाले समानों की ब्रिकी जहां पूजा समान के दुकान के अलावे फुटपॉथ पर अस्थायी दुकानदारों द्वारा किया जा रहा था। बीते साल की तुलना में इस साल फल के दामों में इजाफा होने के बाद भी खरीदार पूरे उत्साह के साथ फल की खरीदारी करने में जुटे रहे।
खरीदारी के दौरान ही बाजार में छठ पर्व को लेकर बज रहे प्रसिद्ध गीत व्रतियों के कानों में मिश्री घोल रहा था। बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से जहां फल व्यापारियों में उत्साह नजर आया। वहीं दामों में इजाफा होने के बाद भी लोगों की ओर से फलों की खरीदारी खूब की जा रही है। सुबह से ही शहर के बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जो देर शाम तक बनी रही।
Shorts Video :
View this post on Instagram