समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

₹100 करोड़ दें या माफी मांगे, नीतीश के मंत्री से उलझना लालू के सांसद सुधाकर सिंह को पड़ा भारी!

राजद सांसद सुधाकर सिंह बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने राजद सांसद को 100 करोड़ रुपये के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. इसकी जानकारी खुद मंत्री संतोष सिंह ने दी.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने आज बताया कि सुधाकर सिंह को 100 करोड रुपए के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा गया है. साथ ही सुधाकर सिंह का मेंटल हॉस्पिटल में इलाज करने की भी बात कही है. बीते दिनों सुधाकर सिंह द्वारा मेरे ऊपर बिना सबूत का करप्शन का आरोप लगाया गया था और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था. अगर मेरे उपर कोई भी करप्शन का आरोप है या कोई भी मामला थाने में दर्ज है, तो इसका सबूत दें, नहीं तो उनको फिलहाल लीगल नोटिस के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

IMG 20231027 WA0021

मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि 100 करोड रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा गया है. अन्यथा वह सबके सामने माफी मांगे. मंत्री संतोष सिंह ने कहा जिस तरह से लालू यादव अपने सभी बेटे को मंत्री बनाने में लगे हुए हैं, उसी तरह से जगदानंद सिंह अपने सारे बेटे को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं. उनका सभी बेटा फिलहाल बेल पर है. चावल घोटाले में सुधाकर सिंह और उनका भाई अजीत सिंह भी चावल घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं और इनका छोटा भाई पुनीत सिंह जो डॉक्टर है वह भी एक ही महिला को एक साल में चार बार डिलीवरी कराने के आरोप में बेल पर है. सुधाकर सिंह का भाई चुनाव हार रहे हैं इसलिए सभी हताश हो गए हैं कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. सुधाकर सिंह का इलाज हम लोग चंदा लगाकर मेंटल हॉस्पिटल में करवाने का काम करेंगे.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

इससे पहले मंत्री संतोष सुमन ने सुधाकर सिंह पर उनके विवादित बयान को लेकर पलटवार किया था. सुधाकर सिंह द्वारा बीजेपी नेताओं को लाठी से पीटने वाले बयान पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा था कि हमारे पास भी लाठियों की कमी नहीं है. बौखलाहट में बोल रहे हैं तो जनता इस बार धूल चटा देगी और राजद के लोग जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में समझाया जाएगा.

IMG 20240904 WA0139

मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि राजद की जमीन खिसक गयी है. इस वजह से उनके नेता बौखलाए हुए हैं. उनको चुनौति है कि किसी रामगढ़ की जनता पर लाठी चलाकर देख लें या किसी कार्यकर्ता पर अंगुली उठा दी तो अंगुली काट हम लोग काट लेंगे.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02