बगैर नोटिस दुकान खाली कराने पहुंची समस्तीपुर पुलिस ने व्यवसायी को बीच सड़क पर पीटा ! व्यवसायी ने DGP से लगायी न्याय की गुहार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने शहर के गुदरी बाजार में बीच सड़क पर व्यवसायी को पीटने के साथ अभद्र व्यवहार किया। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। अब पीड़ित दुकानदार ने इस मामलेे में डीजीपी के अलावा मानवाधिकार आयोग, डीएम, एसपी व एसडीओ को आवेदन भेजा है। आवेदन में पीड़ि़त दुकानदार मृत्युंजय मणी गोस्वामीद ने कहा है कि उनके पिता गुदरी बाजार में काफी दिनों से प्रेमा देवी व संतोष कुमार के किराये के मकान में 1983 से पहले से दुकान करते आ रहे हैं।
मकान मालिक ने उनके खिलाफ 1983 में केस किया था जो समझौता के बाद समाप्त हो गया। जिसके बाद पुन: 31 अगस्त 94 को नये किरायेनामे पर दुकान शुरू किया। जिसका किराया 3075 प्रति माह दिसम्बर 2022 तक दिया। जनवरी 2023 सेे मकान मालिक ने अचानक 12 हजार रुपये किराये देने की मांग की। जिसका विरोध करने पर मकान मालिक ने दुकान खाली करने की चेतावनी दी। जिस पर उसके पिता भोला गोस्वामी ने एसडीओ के कोर्ट में केस किया।
सुनवाई के बाद एसडीओ ने नगर पुलिस व सीओ को निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया। जिसके आलोक में सीओ ने प्रतिवेेदन दिया, लेकिन नगर पुलिस ने अब तक प्रितिवेदन नहीं दिया। पीड़ित ने आवेदन में यह भी लिखा है कि मकान मालिक संतोष कुमार के भतीजा गौरव कुमार डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। उनके कहने पर नगर थाने के दारोगा व एक पुलिस कर्मी उनकी दुकान पर पहुंचे और पिताजी को गाली देने लगे। वे दुकान खाली कराने व ताला लगाने की भी बात कर रहे थे। जिस पर मृत्युंजय ने पिता को गाली देने से मना करने के साथ दुकान खाली कराने का आादेश दिखाने की मांग की।
जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मी उसे दुकान से खींच कर बाहर निकाल मारा पीटा और जबरन थाना ले जाने की कोशिश की। हल्ला पर अन्य दुकानदारों के जुटनेे पर उसे पुलिस कर्मियों ने छोड़ा। आवेदन में पीड़ित दुकानदार ने कहा है कि इस घटना का दृश्य गुदरी बाजार में दुकानदारों के सीसीटीवी में कैमरे में कैद है। वहीं कई लोगों नेे इसका वीडियो भी बनाया है। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया किे इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। पता करने के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं।