तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को रौंदा, दादा के बरसी के दिन ही पोते की मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत रेबड़ा पंचायत में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसके बाद बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाजज के लिए लोगों ने खानपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच रेेफर कर दिया।
मृतक की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के दसौत गांव निवासी पप्पू झा के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार झा के रूप में हुई है। वहीं जख्मी मनोज राय का पुत्र गुलशन कुमार उर्फ ऋतुराज बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हथौड़ी थाना क्षेत्र के दसौत गांव निवासी पप्पू झा का पुत्र विकास झा एवं मनोज राय का पुत्र गुलशन कुमार उर्फ ऋतुराज बाइक से समस्तीपुर स्टेशन जा रहे थे। वे रेबड़ा व रामनगर के बीच थे उसी समय समस्तीपुर से बहेड़ी की ओर आ रही पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे 25 वर्षीय विकास झा की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं गुलशन गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद पिकअप लेकर चालक फरार हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी। आस-पड़ोस के गांव के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन ठप रहहा। जिससे उस समय उधर से गुजरने वाले लोगों को रास्ता बदल कर गंतव्य पर जाने के लिए विवश होना पड़ा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी खानपुर पहुंचाया।
विकास के दादा की रविवार को होने वाली थी बरसी
सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए विकास के दादा की रविवार को बरसी होने वाली थी। वह गुलशन को छोड़ने के लिए बाइक से समस्तीपुर जा रहा था। गुलशन दिल्ली में पढ़ाई करता है। वह छठ पर्व में अपने गांव दसौत आया था। उसे ट्रेन से दिल्ली जाना था। उसे ट्रेन पकड़वाने के लिए विकास बाइक से समस्तीपुर स्टेशन जा रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि विकास बाइक लेकर जैसे ही घर से निकला था। उसके पिता पप्पू झा ने दादा की बरसी की बात बता जाने से मना किया, लेकिन विकास ने अपने पिता को एक घंटे में ही लौट आने की बात कह कर घर से निकल गया। हादसे में उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर हालत खराब है।