नियोजित शिक्षक जहां है वहीं रहेंगे, पटना में नियुक्ति पत्र सौंप CM नीतीश का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एक समारोह में नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग ने अधिवेशन भवन में विशेष तैयारी की थी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे। कुल 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 200 टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर दिया है और अन्य सभी शिक्षकों को उनके जिले में ही संबंधित अधिकारी ज्वाइनिंग लेटर देंगे।
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद यह विशिष्ट शिक्षक बनेंगे और यह राज्यकर्मी हो जाएंगे। नियोजित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर देने के साथ ही सीएम नीतीश ने यह भी ऐलान किया है कि जो नियोजित शिक्षक जहां हैं वही रहेंगे।
आपको बता दें कि नियोजित शिक्षक पदस्थापन स्थानांतरण को लेकर परेशान थे। जिसको लेकर नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ही एैलान कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षकों के संशय को भी उन्होंने खत्म कर दिया है।