समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान के आदर्शों का पालन करने को लेकर संकल्प सभा का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, नगर आयुक्त समस्तीपुर समस्तीपुर के डी प्रोज्ज्वल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संविधान की उद्देशिका को पढ़ा गया एवं संविधान के आदर्शों का पालन करने हेतु संकल्प लिया गया। विदित हो की दिनांक 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अपनाया गया था इसी परिपेक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।