समस्तीपुर नगर थाना में डायल 112 पर तैनात सिपाही की तबीयत बिगड़ी, रेफर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना के डायल 112 पर तैनात सिपाही शंभू ठाकुर की तबीयत शुक्रवार की शाम बिगड़ गयी। इसके बाद सहकर्मियों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शंभू ठाकुर नगर थाना के ईआरवी डायल 112 पर तैनात है। शुक्रवार की शाम थाना के प्रथम तल पर वह एकाएक बेहोश हो गये। जिसके बाद आनन-फानन में उपचार के लिए ले जाया गया। फिलहाल डाॅक्टर की निगरानी में उनका उपचार जारी है।