Bihar Board Model Test Paper: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें चेक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओर से 2025 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी किए गए हैं. इन टेस्ट पेपर को रिलीज करने का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न से अवगत कराना, साथ ही इन टेस्ट पेपर्स को सॉल्व करने से एक अच्छी प्रैक्टिस भी बनी रहती है. उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर मॉडल टेस्ट पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें Bihar Board के मॉडल टेस्ट पेपर्स?
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमस्क्रीन पर मॉडल टेस्ट पेपर के विकल्प पर क्लिक करें.
- आपको 10वीं और 12वीं का मॉडल टेस्ट पेपर मिलेगा, आपको जिस कक्षा का चाहिए उसपर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल के फॉर्मेट में टेस्ट पेपर्स आ जायेंगे, उसे डाउनलोड कर लें.
कब तक आएगा बिहार बोर्ड का डेट शीट?
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने अब तक 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का डेट शीट जारी नहीं किया है. अब तक सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत कई राज्यों के बोर्ड ने अपना टाइम टेबल जारी कर दिया है लेकिन बिहार बोर्ड के तरफ से अब तक कोई इन्फॉर्मेशन नहीं आई है, साथ ही टाइम टेबल कब आएगा इसकी घोषणा भी अब तक नहीं हुई है. बता दें कि बिहार बोर्ड सबसे पहले बोर्ड एग्जाम कराने और सबसे पहले परिणाम जारी करने के लिए जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले सप्ताह तक बिहार बोर्ड के तरफ से परीक्षा के तारीखों की घोषणा की जा सकती है.