समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर बाइक की ठोकर से महिला की मौ’त, सड़क जाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में मिर्जापुर चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा कर आधा बाद ही जाम हटवा दिया। मृतक महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव निवासी प्रभु महतो की 50 वर्षीय पत्नी फूल कुमारी देवी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने मायके सिंधिया गांव से अपनी ससुराल घोषरामा जा रही थी। उसी दौरान मिर्जापुर चौक के समीप वह बाइक की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही महिला के परिजन पहंचे और मिर्जापुर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना के दारोगा राहुल कुमार राजहंस मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझ कर जाम समाप्त करा आवागमन शुरू कराया। उसके बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजवाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी।