समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

खान सर गिरफ्तार नहीं, अफवाह फैलाने वाले ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडिज पर FIR दर्ज

बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज मामले में चर्चित खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पटना के गर्दनीबाग थाने में सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडिज पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह खान सर का ऑफिसियल पीआर एक्स हैंडल है। पटना पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले में गहन छानबीन की जाएगी और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस हैंडल पर खान सर की गिरफ्तारी की बात कही गई थी।

पटना पुलिस की ओर से प्रेस कहा गया है कि शनिवार की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है। पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है।

IMG 20241130 WA0079

पटना पुलिस ने अपने प्रेस ब्रीफ में कहा है कि शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले, और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात उनके आग्रह पर उन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

पटना पुलिस की ओर से यह भी कहा गया ह कि सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ,तथ्यहीन,एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर है कि प्रदर्शन का नेतृत्व कर करे छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भ्रम फैलाकर छात्रों को भड़काने और विधि व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में जेल भेजा जाएगा।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

बताते चलें कि शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना में आयोग के कार्यालय पर सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। हंगामा बढता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसके बाद कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान भी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर गए। शाम को सूचना आई कि पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि खान सर को पुलिस की जीप में चिंतित हालत में देखा गया। हालांकि आक्रोश पनपने की संभावना के मद्देनजर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने रात में ही साफ कर दिया गया था कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

IMG 20240904 WA0139

पटना सचिवालय एसडीपी अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार को उनके कोचिंग के ट्विटर हैंडल पर गिरफ्तारी का पोस्ट डाला गया जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Samastipur Town Adv

खान ग्लोबल स्टडीज के हैंडल पर कहा गया कि खान सर की रिहाई के लिए सरकार से मांग करें और इसे रिट्वीट करें। छात्रों के समर्थन में खड़े खान सर को रिहा किया जाए। छात्रों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। इस हैंडल पर कई अन्य पोस्ट भी डाले गए थे। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। उसके बाद फिर से एक पोस्ट डालकर खान सर को रिहा कर दिया गया है।क उनकी सेहत स्थिर है।

IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02