छात्रों पर बिहार सरकार मेहरबान, मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स की सम्मान राशि दोगुनी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि साल 2025 से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सम्मान राशि को दोगुनी कर दी गई है. इसके अलावा टॉपर्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि भी बढ़ाई गई है.
पुरस्कार राशि हुई दोगुनी:
आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सम्मान राशि साल 2025 से दोगुनी कर दी गई है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को अब 2 लाख रुपया, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को डेढ़ लाख रुपया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपया का पुरस्कार राशि दिया जाएगा.
66% बढ़ाई गई स्कॉलरशिप राशि:
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी बताया कि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के टॉप फाइव और मैट्रिक के टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि भी बढ़ाई गई है. मैट्रिक के छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि प्रति माह ₹1200 से बढ़ाकर ₹2000 कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह राशि इंटरमीडिएट के दो वर्ष के पाठ्यक्रम पूरा होने तक अथवा डिप्लोमा कोर्सेज के 3 वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने तक दिए जाएंगे.
1 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा:
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि साल 2025 में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी जो 15 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में 1289601 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा:
वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 1581079 छात्र सम्मिलित होंगे. मार्च महीने की आखिरी से अप्रैल महीने के तक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का आयोजन होगा.
कब है आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा?:
इस परीक्षा का भी परिणाम मई से जून तक जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. साथ ही आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को आयोजित होगी.
सक्षमता-3 के संबंध में शिक्षा विभाग लेगा निर्णय:
आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी. वहीं कक्षा 6 के लिए प्री परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 को और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी.