सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के खिलाफ पटोरी में भाकपा ने किया धरना-प्रदर्शन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भाकपा ने धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले भाकपा कार्यकर्ताओं ने शहर के यादव चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला जो स्टेशन चौक, अंबेडकर चौक, सोमवारी हाट, सिनेमा चौक, कवि चौक, चंदन चौक, पुरानी बाजार होते हुए शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने उक्त स्थल पर धरना दिया तथा प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
भाकपा के अंचल मंत्री प्रेम कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यकारणी सदस्य सुधीर कुमार ने किया। धरना दे रहे वामपंथी नेताओं ने महिला से अश्लील हरकत करने वाले पटोरी थाना के निलंबित दारोगा बलाल खां को शीघ्र गिरफ्तार कर बर्खास्त करने, रिश्वतखोरी के आरोप में सोशल मीडिया पर दूसरी बार वायरल पटोरी अंचल के लिपिक रविशंकर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की कार्रवाई सुनिश्चित करने समेत 17 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
पटोरी के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भाकपा का धरना प्रदर्शन।#Samastipur #Patori pic.twitter.com/S2cshCgJ3Z
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 8, 2024
सौंपे गए ज्ञापन में नेताओं ने मांग की कि दाखिल खारिज के नाम पर लूट का सूट बंद हो, शराब के कारोबारी का संरक्षण बंद किया जाए, किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सुनिश्चित हो, बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर पर रोक लगायी जाए, डी. बंदोपाध्याय के भूमि सुधार अधिनियम को सार्वजनिक किया जाए, भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल भूमि आवंटित की जाय।
इस अवसर पर आयोजित सभा को भाकपा के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार मुन्ना, रामप्रीत पासवान, भविक्षण राय, शंभु ठाकुर, अविनाश कुमार, अभिषेक आनंद आदि ने संबोधित किया तथा रामशीष दास, दीपक पासवान, मदन दास, संजू देवी, रेखा देवी, सकलदीप दास, सुनीता देवी, बसंती देवी, मो. असलम, सुरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।