बिथान में बाइक की टक्कर में सड़क पर गिर जख्मी हुए तीन युवक, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने एक को रौंदा; हुई मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- बिथान थाना क्षेत्र के बिथान- हसनपुर मुख्य पथ के बिथान पुल के समीप रविवार की रात दो बाइक की ठोकर में एक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान कटोसी गांव के प्रिंस कुमार ठाकुर (35 वर्ष) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रिंस अपने बाइक पर अपने अन्य दो सहयोगी के साथ बिथान से अपने गांव कटोसी जा रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे एक बाइक ने ठोकर मार फरार हो गया जिससे बाइक सवार तीनों नीचे गिर गया। इसी दौरान तेज गति से आ रहे हैं ट्रैक्टर ने बाइक से गिरे हुए प्रिंस को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गए घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों के द्वारा बिथान- हसनपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया गया है।