समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में सुखदेव यादव के घर से बारात निकलने की तैयारी चल रही थी इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर निवासी मो. महताब उद्दीन के 24 वर्षीय पुत्र मो. अमन उर्फ डेविड के रूप में की गई है।
घटना को लेकर बताया गया है कि बुधवार की रात करीब 10 बजे बारात निकलने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच कुछ बारात निकलने से पहले भोजन भी कर रहे थे, उसमें अमन भी शामिल था। तभी वहां पहुंचे कुछ बदमाशों ने मो. अमन के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के शरीर में तीन गोली लगी है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाश की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।