समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, 21 लाख के जेवर और साढ़े 6 लाख नगद बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये के आभूषण की चोरी मामले का रेल पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से नगद व जेवर भी बरामद किए है। मामले में रेल पुलिस ने खगड़िया जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के झितिकीया गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तीनों के पास से चोरी के लगभग 21 लाख रुपये के जेवर व 6 लाख 58 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर खगड़िया निवासी रचना कुमारी खगड़िया से समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्वर्ण आभूषण के साथ नगदी की चोरी कर ली गई। इस मामले में रेल थाना समस्तीपुर में पीड़ित के पिता सुबोध सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामला दर्ज होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर समस्तीपुर रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को आभूषण व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने समस्तीपुर राजकीय रेल थाने पर प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
वीडियो :
समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, 21 लाख के जेवर और साढ़े 6 लाख नगद बरामद #Samastipur #JankiExpress #Train #SPJ #Railway @MfpSrp pic.twitter.com/gnai6deuTt
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 15, 2024