समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में टला ट्रेन हादसा, इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आग से हड़कंप; लोको पायलट ने दिखाई तत्परता

बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच धरहरा स्टेशन पर सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे दानापुर से भागलपुर आ रही ट्रेन नंबर 13402 इंटरसिटी का इंजन में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें और धुंआ उठते देख इंजन चालक ने ब्रेक लगा दी, वहीं यात्रियों में अफरातफरी मची गयी। स्टेशन प्रशासन सहित ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को जमालपुर की ओर रवाना किया है।

इस बावत धरहरा स्टेशन मास्टर ललीत कुमार ने बताया कि ट्रेन धरहरा स्टेशन पर जैसी ही पहुंची, वैसे ही इंजन के नीचे से धुंआ उठने लगा, फिर आग पकड़ ली। कोई बड़ी घटना न हो, इसलिए चालक व सहायक चालक सहित गार्ड ने तालमेल बैठाकर गाड़ी को रोक दी।

IMG 20241130 WA0079

इसके बाद घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी। इधर, जमालपुर किऊल रेलखंड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मुझे इंटरसिटी का इंजन फेल होने की सूचना मिली थी। लेकिन जब घटना स्थल पहुंचा तो देखा कि इंजन के नीचले हिस्से में आग की लपटें हैं। ऐसी सूरत में इंजन बंद करना लाजमी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का सदपयोग कर आग पर काबू पा लिया गया है।

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

इससे पहले इंजन को हटाने और दूसरा इंजन लगाने की जद्दोजहद की जा रही थी। लेकिन शुक्र है कि आग पर काबू पाने के बाद इंजन चालू किया गया। इसके बाद ट्रेन को दस बजे के पहले जमालपुर की ओर रवाना किया गया है। इधर, ट्रेन की इंजन में अगलगी की घटना की सूचना यात्रियों व स्टेशन प्रशासन के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02