समस्तीपुर निबंधन कार्यालय के पास से वारंटी गिरफ्तार, नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक वारंटी को कोर्ट कैंपस और निबंधन कार्यालय के पास गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर बेला निवासी मो. अब्दुल बादुत के पुत्र मो. सरफुद्दीन के रूप में की गई है। नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि लंबे समय से वारंटी फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।