समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

कल मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे CM नीतीश: खराब सड़कों की फोटो खिंचकर कोई भी कर सकेगा शिकायत, अधिकारी को मरम्मत के बाद अपलोड करनी होगी तस्वीर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत इस एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकेंगे।

मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है। यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा ।

IMG 20241130 WA0079

यह ऐप राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षणाधीन 63,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। यूजर्स अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्ढों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं।

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप के माध्यम शिकायत दर्ज करने के बाद, संबंधित अधिकारी उस समस्या को तय समय सीमा में हल करेंगे और समस्या समाधान की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, संबंधित अधिकारी फिर मरम्मत स्थल की तस्वीर अपलोड करेंगे। इससे ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण एवं रखरखाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। यह ऐप नागरिकों और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है।

IMG 20240904 WA0139

यूजर्स ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति का विवरण और उसकी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और बिहार की सड़कों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

Samastipur Town AdvIMG 20240904 WA0139IMG 20230818 WA0018 02