पूसा-समस्तीपुर मार्ग पर ई-रिक्शा की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, डायल 112 की पुलिस टीम ने पहुंचाया अस्पताल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर गरूआरा चौर के समीप एक बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक जख्मी हो गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे डायल 112 ईआरवी पर तैनात पदाधिकारियों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
जख्मी की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी उज्जवल कुमार के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी युवक को वहां से ले जाकर शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी युवक किसी निजी कंपनी में कार्यरत बताया गया है।