समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

यूपी: बीयर, गांजा और मटन… दुल्हन ने मुंह दिखाई में की ऐसी डिमांड, दूल्हे ने साथ रहने से कर दिया इनकार

यूपी के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर शादी से एक दिन पहले रात को दुल्हन ने मुंह दिखाई में बीयर और गांजा की डिमांड कर डाली. यह सुनकर दूल्हे के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसने पूरी बात अपने परिवार वालों को बताई तो मामला पुलिस थाने जा पहुंचा. लड़के के परिजन पुलिस को लेकर लड़की के पास पहुंच गए.

सूत्रों के मुताबिक, सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के रहने वाले लड़के की शादी 16 दिसंबर को होनी थी. लेकिन लड़के ने लड़की से बात करके उसे 15 दिसंबर को यानी शादी से एक दिन पहले ही सहारनपुर बुला लिया, लड़की पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है.

IMG 20241130 WA0079

लड़के ने सहारनपुर में एक पंडित को कुछ पैसे दिए और लड़की के रुकने के लिए इंतजाम कराया. आरोप है कि इसी दौरान लड़का रात को लड़की से मिलने की बात कहने लगा. जिसपर लड़की ने कहा कि आते समय बीयर-गांजा और बकरे का मीट लेते आना. यह सुनकर लड़के के होश उड़ गए. उसने यह बात अपने परिवार वालों को बताई तो सब दंग रह गए कि होने वाली बहू नशे की आदी है.

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

ऐसे में लड़के के परिवार वालों ने लड़की को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया. उन्होंने लड़के से दोबारा लड़की को फोन कराया, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल है. इस कॉल रिकॉर्डिंग में साफ सुना जा सकता है की लड़की अपने होने वाले पति से आते समय बीयर, गांजा और बकरे का मीट लाने के लिए बोल रही है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

बताया जा रहा है कि लड़के के परिजनों ने ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करके सबूत इकट्ठा किया फिर शादी तोड़ने की प्लानिंग की. उन्होंने लड़की वालों को शादी से मना कर दिया. जिसके बाद मामला उजागर हो गया. लड़की ने दावा किया कि लड़के ने पहले ही उससे शादी कर ली है. अब सिर्फ रस्म के लिए विवाह हो रहा है. लड़की ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी भाभी सहारनपुर में रहती है और उन्होंने ही हमारे दोनों की शादी कराई है.

IMG 20240904 WA0139

मामला सहारनपुर जिले के पुराने शहर की एक कॉलोनी से जुड़ा है. दूल्हे ने अपने परिवार को बताया कि दुल्हन की डिमांड बीयर तक ही सीमित नहीं रही. दुल्हन बोली बीयर लाते हुए गांजा भी लेते आना. इसके बाद डिमांड बढ़ती गई और उसने बकरे का मांस भी लाने के लिए कहा. यह सब सुनकर युवक हैरान रह गया और उसकी कॉल रिकॉर्डिंग कर ली जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Samastipur Town Adv

घटना को लेकर पहले परिवार में ही विवाद होता रहा, दोनों पक्षों ने काफी देर तक एक दूसरे को समझने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. आखिर में आसपास के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, लड़के ने शादी से इनकार कर दिया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02