समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में आएगी नौकरियों कि बहार, अदाणी ग्रुप ने किया 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान

अदाणी एंटरप्राइजेज में निदेशक और प्रबंधक निदेश (कृषि, ऑयल और गैस) प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. इससे राज्य में 25,000 नौकरियां पैदा होंगी. ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ समिट को संबोधित करते हुए प्रणव अदाणी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी समूह के विश्वास की इससे बेहतर पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े निजी निवेशक हैं.

IMG 20241130 WA0079

इन 3 सेक्टर्स में निवेश करेगा अदाणी ग्रुप 

अदाणी समूह द्वारा बिहार में किए गए निवेश और भविष्य में किए जाने वाले निवेश का रोडमैप बताते हुए, प्रणव अदाणी ने कहा, “तीन सेक्टरों लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और एग्री-लॉजिस्टिक्स में हमने 850 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इससे 25,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.” प्रणव अदाणी ने कहा कि अदाणी ग्रुप इन तीन सेक्टरों में आने वाले समय में 2,300 करोड़ रुपये और निवेश करने जा रहा है. इस निवेश से न केवल समूह की भंडारण और हैंडलिंग क्षमता में व्यापक वृद्धि होगी और ईवी, सीजीडी (शहरी गैस वितरण) और सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) क्षेत्र में भी उपस्थिति बढ़ेगी. साथ ही इससे 27,000 अतिरिक्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अदाणी समूह राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. जिससे राज्य में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सके.

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

स्मार्ट मीटर को लेकर भी किया ऐलान 

प्रणव अदाणी ने बताया कि अदाणी समूह ने पांच शहरों – सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली की खपत की निगरानी को स्वचालित करने के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इससे राज्य में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

थर्मल पावर प्लांट भी स्थापित करेगा अदाणी ग्रुप  

प्रणव अदाणी ने आगे कहा कि समूह ने वारिसलीगंज में अपने ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट पर काम शुरू कर दिया है और अब बिहार में कई चरणों में 10 एमएमटीपीए की सीमेंट विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. इससे राज्य के लोगों के लिए कम से कम 9,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है. हम बिहार के एनर्जी सेक्टर में निवेश की संभावना को तलाश रहे हैं. हमारी योजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है. इस निवेश से प्लांट शुरू होने तक 12,000 के करीब नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा 1,500 स्किल्ड नौकरियों के अवसर प्लांट शुरू होने के बाद मिलेंगे.

IMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02