दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के परिवार को भी अपराधियों ने उजारा; दिव्यांग पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चे और बूढ़ी मां पर टूटा दुःखों का पहाड़
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी। बदमाशों ने दोनों को सर में एकदम नजदीक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना कल्याणपुर थाना इलाके के मुक्तापुर की है। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही एसपी अशोक मिश्रा खुद घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये। इधर मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी विजय गुप्ता और ई-रिक्शा चालक अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया निवासी गणेश सहनी के रूप में की गई है।
गणेश दिव्यांग था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी चांदनी कुमारी भी पैर से दिव्यांग है। दोनों के दो छोटे-छोटे पुत्र है। दोनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। घर में कमाकर खिलाने वाला भी कोई नहीं है। इधर मृतक गणेश की बूढ़ी मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। सदर अस्पताल में पहुंची बूढ़ी मां और दिव्यांग पत्नी गणेश को यादकर दहाड़ मारकर रो रही थी।
गणेश घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र था। गणेश की हत्या के बाद दिव्यांग पत्नी, बच्चे और बूढ़ी मां का सहारा छीन गया। लोग बोल रहे थे आखिर जमीनी विवाद में हत्याकांड को अंजाम देने के बीच इस गरीब ई-रिक्शा चालक की क्या गलती थी। आखिर बदमाशों ने इसे क्यों गोली मार दी। सदर अस्पताल पहुंची चांदनी ने बताया की उसे घर पर सूचना दी गई की उसका पति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है तो वह अपनी बूढ़ी सास के साथ यहां पहुंची। लेकिन पति की गोली मारकर हत्या सुनने के बाद वह बेसुध होकर सदर अस्पताल में ही अचेत हो गई और दहाड़ मार-मारखर रोने लगी।
ई-रिक्शा चालक की पत्नी ने क्या कुछ कहा देखे :
घटना को लेकर एसपी ने क्या कुछ कहा देखें :
इधर मृतक व्यवसायी के बेटे ने क्या कुछ कहा देखे :