इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य उम्मीदवार नहीं है. बिहार लोक सेवा आयोग के एक विभाग में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले. नतीजा है कि बीपीएससी को वैकेंसी वापस लेना पड़ा है.
बीपीएससी ने वैकेंसी वापस लेते हुए कहा कि उन्हें पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिला है. इसलिए वैकेंसी वापस लिया जा रहा है. जिन अहर्ताओं को पूरा करने के लिए बीपीएससी ने वैकेंसी में शर्तें रखी थी उसमें एक भी उम्मीदवार उस अनुरूप नहीं मिला. ऐसे में मार्च-अप्रैल 2024 भर्ती का विज्ञापन निकला और अब उसे वापस ले लिया गया है.
अग्निशमन सेवा निदेशक की है तलाश
बीपीएससी ने अग्निशमन सेवा निदेशक सह अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसमें गृह विभाग (आरक्षी शाखा) , बिहार पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के एक रिक्त पद पर भर्ती निकाली थी, लेकिन एक भी उम्मीदवार तय अहर्ताओं के अनुरूप नहीं मिला. इतना ही नहीं जिस एक पद के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश थी उसके लिखित परीक्षा भी नहीं देनी थी.
ये चाहिए थी योग्यता
विज्ञापन की शर्तों के अनुसार कम से कम 20 वर्ष का अनुभव, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ‘साइंस स्ट्रीम से स्नातक या स्नातक (फायर इंजीनियरिंग) या मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल विषय में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन कॉलेज, नागपुर से मंडल अधिकारी कोर्स पास या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से वरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारी के लिए तय न्यूनतम तीन माह का ट्रेनिंग होनी थी. हालांकि बीपीएससी ने वैकेंसी वापस लेते हुए कहा कि उन्हें एक भी ऐसा उम्मीदवार नहीं मिला जो इन मापदंड के अनुरूप हो.