समस्तीपुर में सूकर विकास योजना के तहत लाभुकों को मिलेगा 90% का अनुदान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सूकर पालन को प्रोत्साहित करने और लाभुकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024/25 के लिए सूकर विकास योजना चल रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को उन्नत नस्ल के 2 मादा और 1 नर सूकर 90% अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए चयनित लाभुक को मात्र 2106 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद उन्हें 2 मादा और 1 नर सूकर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही लाभुकों को सूकर पालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि वे इस व्यवसाय को कुशलता पूर्वक संचालित कर सकें। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अमन श्रीवास्तव ने योजना की जानकारी दी।