समस्तीपुर ट्रैफिक पुलिस ने बांटे हेलमेट, यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समस्तीपुर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक थाने के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है, खासकर हेड इंजरी के कारण। हेलमेट पहनने से सिर की चोटों से बचा जा सकता है और जान बचाई जा सकती है। डीएसपी आशीष राज ने बताया कि उनका उद्देश्य हेलमेट के महत्व को समझाना और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हेलमेट सिर्फ कानून के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए।
इस कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का संदेश दिया। इधर ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया की 20 जरूरतमंदों को हेलमेट दिया गया है, आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। थानाध्यक्ष ने लोगों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, दुपहिया वाहन बिना हेलमेट के न चलाने तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जानकारी प्रदान की।