ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण मामला; भुगतान नहीं होने पर रैयतों ने सड़क जाम कर किया भूख हड़ताल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी : ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन में खेसरा संख्या 1513, 1514 18 69 एवं 1874 के रैयतीकरण के बाद भी भुगतान नहीं करने को लेकर जोड़पुरा पंचायत के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन के जोड़पुरा गांव के निकट सड़क जाम कर भूख हड़ताल किया. किसानों ने बताया कि ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन परियोजना राजस्व ग्राम जोड़पुरा के उपरोक्त खेसरा का रैयतीकरण किया गया. बावजूद जिला भू अर्जन कार्यालय एवं बिहार स्टेट रोड विकास निगम के टाल-मटोल के कारण भुगतान संभव नहीं हो सका है.
भुगतान नहीं होने से परेशान रैयतों ने 3 घंटे तक बख्तियारपुर- ताजपुर फोरलेन को जाम कर भूख हड़ताल कर विरोध जताया. इस क्रम में निर्माण कार्य के लिए ले जा रहे मटेरियल की गाड़ी खड़ी रही. किसानों ने प्रभारी सीओ भाग्यश्री के आश्वासन पर जाम समाप्त किया.
किसानों की मौजूदगी में सीओ ने रैयतों से बात कर एसडीओ के माध्यम से बड़े अधिकारी को जानकारी देते हुए जल्द भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. रैयत अरविंद कुमार चौधरी, अल्केश चौधरी, कुशेश्वर राय, अवधेश कुमार चौधरी, नरेंद्र चौधरी, संजीत चौधरी आदि थे. मौके पर राजस्व कर्मचारी मदन दास, विद्याभूषण चौधरी, रंजीत चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रामदास सहनी, जनार्दन महतो, शिबू चौधरी आदि मौजूद थे.