दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, आज शाम 4 बजे बिहार कैबिनेट का विस्तार
बिहार में नीतीश कैबिनेट की विस्तार अब से कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा. वहीं इससे पहले बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब दिलीप जायसवाल सिर्फ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे. बता दें, बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज शाम 4 बजे किया जाएगा. इस बार कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 6 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जितना बड़ा पद दिया गया. यह बहुत ही जिम्मेदारी बड़ा पद है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री के साथ-साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष की भूमिका दोनों साथ-साथ निभा रहा था. ऐसे में दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ निभाने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में बीजेपी एक व्यकित एक पद सिद्धांत के तहत मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
आज शाम 4 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें, बिहार कैबिनेट विस्तार के लिए बीजेपी कोटे से विधायकों की फाइनल लिस्ट सीएम नीतीश कुमार को दे दी गयी है. बिहार के डिप्टी सीएम आज सुबह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार मंत्री बनने वाले विधायकों का नाम फाइनल कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजे ही बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन से समय भी ले लिया गया है.
कौन-कौन बनेंगे मंत्री?
नीतीश कैबिनेट विस्तार के दौरान जिन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है, उसमें संजय सरावगी , राजू सिंह, अवधेश पटेल , जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा, तार किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल का नाम शामिल है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम को चार बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. जिसकी तैयारी कर ली गई है.