समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्पूरीग्राम में कंप्यूटर लैब एवं सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पावर सिस्टम का मंत्री ने किया उद्धाटन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने प्रखंड अंतर्गत प्रभावती रामदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्पूरीग्राम में गुरुवार को कंप्यूटर लैब एवं सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पावर सिस्टम का उद्धाटन किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री ठाकुर ने शिक्षक एवं एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर और सौर उर्जा दोनों समय की मांग है। विद्यालय में कंप्यूटर लैब होने से यहां के छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही सौर उर्जा से संचालित सोलर पावर के लगने से विद्युत की काफी बचत होगी। विद्यालय में यूपीएल नई दिल्ली के सौजन्य से कंप्यूटर लैब और सौर उर्जा से संचालित सोलर पावर अधिष्ठापित किया गया है।

मौके पर समस्तीपुर प्रखंड जनता दल यू अध्यक्ष सह मुखिया राजीव कुमार सिंह, मंत्री के निजी सचिव कमलेश कुमार मिश्र, जगनारायण शर्मा, यूपीएल कंपनी के डा. ओमएस त्यागी, आशीष बमभानी, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र मोहन मुकुल, वंशमणि, प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. बेबी कुमारी, संजीव कुमार महतो, नितेश कुमार निशांत, सोना कुमार, तरुण कुमार झा, संजीव नयन, कीर्ति किरण, प्रियंवदा, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150