समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जिले में 19 मार्च को लगेगा जॉब कैंप, युवाओं को मिलेगा मौका

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- जिला नियोजनालय समस्तीपुर 19 मार्च को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन करेगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवाइपी सेंटर, ब्लॉक कैंपस, जितवारपुर, समस्तीपुर में लगेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी सुमीत कुमार सिंह ने कहा कि इसमें शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी युवाओं को नौकरी का अवसर देगी। कंपनी में ‘सेल्स ट्रेनी’ पद के लिए भर्ती होगी।

यह स्थायी नौकरी होगी, लेकिन पहले दो महीने ऑन-जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। वेतन ₹9300 से ₹15000 तक रहेगा। नौकरी के लिए 12वीं पास या उससे अधिक योग्यता आवश्यक है। केवल 19 से 40 वर्ष तक के पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया फेस-टू-फेस इंटरव्यू के आधार पर होगी।

नौकरी का स्थान समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर रहेगा। अभ्यर्थियों को दो प्रतियां बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और एनसीएस रजिस्ट्रेशन लाना अनिवार्य होगा। जॉब कैंप में भाग लेना पूरी तरह निःशुल्क है। सभी अभ्यर्थियों को औपचारिक (फॉर्मल) ड्रेस में आने की सलाह दी गई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150