हथियार के बल पर अगवा कर लूट मामले के आरोपी को समस्तीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से पांच लाख तीन हजार रुपए के लूट मामले के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा निवासी संतोष यादव के पुत्र सचिन पतला ऊर्फ सचिन कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नगर थाना में हथियार के बल पर अपने साथियों के साथ एक ऑटोमोबाइल सह मैरिज हॉल संचालक को जबरन अगवा कर लूट करने का मामला दर्ज है। पुलिस को पिछले एक साल से उसकी तलाश थी।