समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड पर, जिले भर में अतिरिक्त फोर्स की हुई तैनाती, अन्य जगहों से भी बुलाए गये जवान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिले भर में लगभग 300 से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। बुधवार को विभिन्न जिलों से पहुंचे जवानों ने पुलिस लाइन में योगदान दिया। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा की मौजूदगी में लाइन डीएसपी सुनील सिंह ने सभी जवानों को ब्रीफ किया। बता दें कि होली के दिन रमजान का जुमा पड़ने से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी मानिटरिंग एसपी खुद ही कर रहे हैं।
एसपी ने बताया की जिले भर में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की जाएगी। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। होली के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए सभी थानों में क्यूआरटी तैनात रहेगी. सभी जवानों को होली के दौरान चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले एसपी ने मुख्यालय के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी 19 मार्च तक रद्द करने का आदेश दिया है।