समस्तीपुर: शादी के सालगिरह की खुशी में युवक ले जा रहा था शराब, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में शादी की दूसरी सालगिरह मनाने की तैयारी एक युवक को भारी पड़ गया। पटोरी थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी रंजन सिंह को पुलिस ने 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। रंजन सिंह बाहर रहकर मजदूरी करता है। वह अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने घर आया था। पार्टी के लिए बाइक से शराब लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान पटोरी पुलिस ने जांच अभियान में उसे घर के पास से ही पकड़ लिया।
सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया :
पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। पटोरी थानाध्यक्ष के अनुसार, मामला थाना कांड संख्या 94/25 के तहत दर्ज किया गया है। होली के मौके पर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करों पर विशेष नजर रख रही है। शराबियों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो :