विद्यापतिनगर में मुर्गा लदे वाहन चालक से हथियार के बल पर 73 हजार रुपए की लू’ट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा ढाला के समीप गुरुवार की देर रात्रि कतिपय हथियारबंद बदमाशों ने मुर्गा लदे टाटा मैजिक वाहन चालक से मारपीट कर करीब 73 हजार रुपए लूट लिए। इस बाबत थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा निवासी आनंदू महतो के पुत्र पीड़ित चालक संजीत महतो ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मैं आदर्श पोल्ट्री में वाहन चालक हूं।
बीते गुरुवार की देर रात्रि करीब 11:30 बजे मैं शेरपुर गांव निवासी संदीप पाठक के मुर्गा फॉर्म से मुर्गा लोड कर मऊ बाजार में मुन्ना साह की दुकान में 2 क्विंटल मुर्गा अनलोड कर शेष मुर्गा बाजिदपुर की दुकानों में अनलोड करने जा रहा था। तभी अचानक मड़वा ढाला के बालकृष्णपुर मड़वा (काली स्थान) निवासी महेश्वर राय के पुत्र समीप नितिन कुमार उर्फ घोघन राय व मऊ धनेशपुर उत्तर निवासी शिवनाथ राम के पुत्र निखिल कुमार ने देशी कट्टा के बल पर मुर्गा लदे टाटा मैजिक वाहन को रोक लिया।
उसके साथ के 10-12 युवकों में बालकृष्णपुर मड़वा (काली स्थान) निवासी भूना राय के पुत्र पंकज कुमार , मऊ धनेशपुर उत्तर निवासी मनोज शर्मा के पुत्र गोलू कुमार, बालकृष्णपुर मड़वा निवासी अरुण महतो के पुत्र अंकित कुमार व मऊ धनेशपुर दक्षिण वार्ड संख्या-7 निवासी अनिल पासवान के पुत्र बिट्टू पासवान तथा अन्य ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे अपने कब्जे में लिया।
इसी दौरान बालकृष्णपुर मड़वा (काली स्थान) निवासी महेश्वर राय के पुत्र समीप नितिन कुमार उर्फ घोघन राय व मऊ धनेशपुर उत्तर निवासी शिवनाथ राम के पुत्र निखिल कुमार ने गाड़ी की तलाशी लेते हुए करीब 73 हजार रुपए लूट लिए। वहीं अन्य ने 10-12 मुर्गा लूट लिया। उधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।