ट्रेन में छूटे सामान को आरपीएफ ने यात्री को किया वापस
समस्तीपुर : आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के द्वारा ऑपरेशन अमानत के लोगों के ट्रेन में छूटे सामान को सुरक्षित स्थिति में उसके वास्तविक हकदार को वापस करने में अहम भूमिका निभा रही है। शनिवार को वैशाली एक्सप्रेस के एस-1 कोच में एक यात्री का सामान छूट जाने की सूचना एसआई पीके चौधरी ने गाड़ी आने की करीब 5 मिनट पहले सूचना प्राप्त कर कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षी मनोज कुमार द्वारा एस-1 कोच से सामान को ढूंढकर यात्री को सही सलामत सुपुर्द किया।