समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Advertisement

‘परफेक्शन आईएएस’ संस्थान की पूरी प्रबंधन टीम ने छठ महापर्व की दी शुभकामनायें

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

IMG 20221021 WA0064 01

परफेक्शन आईएएस के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने पूरे बिहारवासियों और देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा छठ महापर्व लोकआस्था की पर्व माना जाता है। ये हमारी सभ्यता संस्कृति को भी दिखाता और सभी लोग मिलकर इस महापर्व को करते है। वहीं दुसरी ओर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय ने भी सभी देशवासियों और बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनायें प्रदान कि और कहा ये महापर्व जनचेतना और लोक आस्था का पर्व है। जिसमें पूरे परिवार और समाज एक होकर सूर्य देवता की पूजन करते है और परिवार की सुख-समृद्धि कामना करते है।

IMG 20221029 WA0004

वही कुछ दिन पूर्व दीवाली उत्सव में रौशन प्रिय ने कहा था ये दीपावली परफेक्शन आईएएस की चौथी दीवाली और दिल्ली में ये पहली दीवाली लेकर आया है। यहां आपको बता दें पटना समेत गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के बाद दिल्ली में भी परफेक्शन आईएएस की शुरूआत इसी माह में हुई है और दिल्ली में जो बीपीएससी और यूपीएससी के अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। परफेक्शन आइएएस द्वारा परिश्रम टेस्ट सीरीज में सभी सेंटर की तरह दिल्ली सेंटर काफी संख्या छात्र भाग ले रहे है।

IMG 20221029 WA0002 01

आज परफेक्शन आईएएस देश के चुनिंदा आईएएस एकेडमी शुमार हो चुका है। आज पांच हजार से अधिक छात्र बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी परफेक्शन आईएएस में कर रहे है। इसी क्रम 4 नबंवर को बीपीएससी हिन्दी बैच और 9 नबंवर को बीपीएससी अंग्रेजी के नई बैच की शुरूआत कर रहा है। यहां छात्रों को अपडेटेड स्टडी मैटेरियल, करेंट अफेयर्स के साथ बेहतर गाइडेंस मिलता है ताकि वह अपने तैयारी बेहतर कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिये छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट्स www.perfectionias.com पर जा सकते है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150