समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Advertisement

शिक्षाकुंज स्टेप- 2023 के तहत स्टूडेंट्स को देगा 1.5 करोड़ का स्कॉलरशिप एवं 2.5 लाख का कैश प्राइज

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए शिक्षाकुंज की ओर से आयोजित स्टेप- 2023 की घोषणा कर दी गई है। इसकी बुकलेट, वेबसाईट एवं पोस्टर का विमोचन किया गय। निदेशक ई. अनिरूद्ध प्रताप ने बताया कि अक्सर मेधावी स्टूडेंट्स को अपने कैरियर में आर्थिक परेशानियों से लड़ना पड़ता है जिससे वो सही मुकाम को नहीं हासिल कर पाते है।

इन्हीं सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संस्थान हर वर्ष प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन कर मेधावी स्टूडेंट्स को सुनहरा अवसर प्रदान करते आया है। जिसे पाकर स्टूडेंट्स अपने सपने को साकार करते हैं। इस वर्ष स्कॉलरशिप का कुल राशि 1.5 करोड़ एवं परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ विद्यार्थियों के लिए 2.5 लाख का नगद पुरस्कार रखा गया है।

IMG 20221007 WA0070

परीक्षा का आयोजन दिसंबर- 2022 में 4, 11 तथा 18 तारीख को होगा। जिसमें वर्ग छठी से दशवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। परीक्षा का आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाइन माध्यम से शुरू हो चुके हैं। ऑफलाईन फॉर्म विद्यार्थी संस्थान पर आकर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के परिणाम की घोषणा जनवरी- 2023 में कर दिया जाएगा। परिणाम के घोषणा के बाद स्टेप- 2023 सक्सेस सेलिब्रेशन के तहत श्रेष्ठतम् विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं परीक्षा में सम्मलित सभी स्टूडेंट्स को अगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बेहतर मार्गदशर्नन किया जाएगा।

IMG 20221007 WA0071

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150