समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Advertisement

तनिष्क समस्तीपुर लेकर आया है 100% गोल्ड एक्सचेंज ऑफर, 22 कैरेट से अधिक शुद्धता के सोने पर ‘जीरो लॉस’ “एक्सचेंज ऑफर”

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- टाटा समूह के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने 22 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने के एक्सचेंज पर शून्य प्रतिशत तक की कटौती की पेशकश की है। इस ऑफर पर नियम एवं शर्तें लागू होंगी। यह नीति तनिष्क समस्तीपुर के स्टोर पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा लगन को देखते हुए हीरों के गहनों की कीमत एवं गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

तनिष्क स्टोर के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि तनिष्क में अत्याधुनिक कैरेटमीटर में सोने की शुद्धता की जांच की जाती है। उसी कीमत पर सोना खरीदा जाता है, जिस पर बिक्री होती है। एक्सचेंज किए गए गहनों को ग्राहकों के सामने ही पिघलाया जाता है। शोरूम में पुराने आभूषणों को न तो बेचा जाता है और न ही डिस्पले किया जाता है। सोने की कीमत पर रत्न नहीं बेचे जाते। इसलिए यहां पुराने गहने बेचना फायदेमंद है।

IMG 20230314 WA0065 01

साथ ही स्टोर मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया की 100% गोल्ड एक्सचेंज ऑफर के चलते शोरूम में लोग अपना ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज करने हर रोज आ रहे है और इस स्किम का लाभ ले रहे है, साथ ये भी बताया की 22 कैरेट से नीचे शुद्धता बाले गोल्ड भी एक्सचेंज किये जा रहे। लेकिन 14 कैरेट से निचे शुद्धता बाले गोल्ड तनिष्क में एक्सचेंज नहीं किये जाते है।

अनिरुद्ध कुमार का ये भी कहना है की कि इस योजना में अब ग्राहक अपने पुराने गहनों के बदले नए आभूषण खरीदते वक्त प्रति 10 ग्राम सोने की अदला-बदली पर 3000 रुपये तक का लाभ उठा पाएंगे। कंपनी जिस कीमत पर सोने की बिक्री करेगी, उसी कीमत पर वह पुराने सोने की खरीद भी करेगी।

IMG 20221203 WA0074 01

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150