तनिष्क का 20 कैरेट से अधिक शुद्धता के सोने पर ‘जीरो लॉस’ एक्सचेंज ऑफर सिर्फ 10 जुलाई 2023 तक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- तनिष्क समस्तीपुर 20 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने के एक्सचेंज पर शून्य प्रतिशत तक की कटौती पेश की है। इस ऑफर पर नियम एवं शर्तें लागू होंगी। यह नीति तनिष्क के सभी स्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही हीरों के गहनों की कीमत एवं गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर भी 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
तनिष्क स्टोर की मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि तनिष्क में अत्याधुनिक कैरेटमीटर में सोने की शुद्धता की जांच बिलकुल फ्री में की जाती है। उसी कीमत पर सोना खरीदा जाता है, जिस पर बिक्री होती है। एक्सचेंज किए गए गहनों को ग्राहकों के सामने ही पिघलाया जाता है। शोरूम में पुराने आभूषणों को न तो बेचा जाता है और न ही डिस्पले किया जाता है। सोने की कीमत पर रत्न नहीं बेचे जाते। इसलिए यहां पुराने गहने एक्सचेंज करना फायदेमंद है।
साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की तनिष्क में जो गोल्डन हार्वेस्ट प्लान चलता है वह समस्तीपुर के लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गोल्डन हार्वेस्ट के माध्यम से यहाँ बहुत सारे लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की है और हजारों की संख्या में लोगों ने गोल्डन हार्वेस्ट की इनरोल किया है। गोल्डन हार्वेस्ट के बारे में उन्होंने बताया की यह एक ऐसा प्लान है जिसमे थोड़े-थोड़े अमाउंट जमा करके आप अपनी मनपसंद गोल्ड या फिर डायमंड की ज्वेलरी खरीद सकते है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की गोल्डन हार्वेस्ट पर तनिष्क बेहतर बोनस भी देती है।