समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Advertisement

समस्तीपुर में बाइकिंग पल्सर मेनिया 2.0 का हुआ आयोजन, स्टंट राइडिंग टीम ने सिग्नेचर स्टंट शो का किया प्रदर्शन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- बजाज ऑटो लिमिटेड के अधिकृत डीलर अनंता बजाज और मां शंभभी बजाज के सहयोग से समस्तीपुर स्थित एक निजी होटल के मैदान में असाधारण बाइकिंग पल्सर मेनिया 2.0 का आयोजन किया गया। इसमें 3500 से अधिक बाइकिंग प्रेमियों ने भाग लिया। मौके पर मैसूर की स्टंट राइडिंग टीम हेल राइडर ने सिग्नेचर स्टंट शो का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में पंजीकृत प्रतिभागियों के कौशल को निखारने के लिए स्टंट शो, चैलेंज जोन और स्टंट स्कूल जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया था। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने बाइकिंग कौशल का परीक्षण किया। इसमें प्रत्येक जोन में शीर्ष पर रहने वाले तीन राइडर्स को पल्सर मर्चेंडाइज पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर अनंता बजाज के एमडी मनीष अग्रवाल ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बजाज का 125 टू व्हीलर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है। 160 टूव्हीलर अपने सेगमेंट में इंडिया की पहली डबल चैनल एबीएस है जबकि 200 अब डबल चैनल ए बी एस (ब्रेकिंग सुविधायुक्त) हो गया है। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. तरूण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं बजाज ऑटो लिमिटेड के रीजनल मैनेजर सेल्स तौफीक, एरिया सेल्स मैनेजर नितिन शेखर, शांभवी बजाज के एमडी मिथिलेश महासेठ, जीएम आरएन मुखिया ने टूव्हीलर्स की विशेषताओं, सर्विस सुविधाओं व कंपनी की योजनाओं से अवगत कराया।

वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samastipur Town (@samastipurtown)

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150